प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की बैठक 6 अगस्त को स्थानीय विवाह मंडप में आयोजित की गई। यहां मुख्य अतिथि बतौर आशा बिहार के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ गणेश कुमार उपस्थित थे। यहां ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास ने चिकित्सक का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ गणेश ने उपस्थित दिव्यांग, निसहाय महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकताबद्ध होकर कार्य करें तो निश्चय ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि एकजुटता व दृढ़ निश्चय ही मानव के सफलता की कुंजी है। उन्होंने मौके पर उपस्थित दर्जनों रोगियों की चिकित्सा जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।
साथ हीं हरेक सप्ताह पधारने का आश्वासन ट्रस्ट को दिया।
मौके पर डॉक्टर के सहयोगी निरंजन कुमार, नरेश कपरदार, रेखा देवी, अंजू देवी, कमाली देवी, जितेंद्र घासी सहित ट्रस्ट के सत्तर सदस्यगण उपस्थित थे।
261 total views, 2 views today