प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन ने अपनी मांगों को लेकर 6 अगस्त को एकजुटता दिखाते हुए संडे ड्यूटी का बहिष्कार किया।
इस संबंध में इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल एंड सुपरवाइजर स्टाफ एसोसिएशन (इनमौसा) के स्वांग शाखा सचिव धनंजय पासवान ने बताया कि गोविंदपुर फेस टू पूरे कथारा क्षेत्र में हमेशा पूर्ण सुरक्षा के साथ अपने लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करते रही है।
जुलाई माह से यहां डिपार्टमेंटल के अलावा आउटसोर्सिंग से उत्पादन कार्य भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय प्रबंधक के द्वारा माइनिंग सरदार और ओवरमैन की आवश्यकता के अनुसार सीसीएल मुख्यालय एवं सेफ्टी कमिटी बोर्ड और डीजीएमएस को भेजा गया है। उसमें यहां पर माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी है।
उसके बावजूद प्रबंधन द्वारा यहां पर संडे ड्यूटी में माइनिंग सरदार-ओवरमैन की ड्यूटी में कटौती की जा रही है। जिसके कारण प्रत्येक सरदार और ओवरमैन पर ड्यूटी का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इसके कारण सुरक्षा में चूक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हम सभी ओवरमैन व माइनिंग सरदार ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि प्रबंधन के उदासीन रवैया के खिलाफ रविवार का संडे ड्यूटी बहिष्कार कर रहे हैं।
कहा गया कि प्रबंधक यहां पर माइनिंग सरदारों एवं ओवरमेन की आवश्यकता पूर्ण करें और यहां पर जितने भी सरदार – ओवरमैन हैं, उन सभी को पूर्व की भांति संडे ड्यूटी दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सभी सरदारों एवं ओवर मेन को संडे ड्यूटी नहीं दिया जाता है, तब तक सभी संडे ड्यूटी का बहिष्कार करते रहेंगे। कहा गया कि इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी को भी पत्र लिखा गया है।
इस संबंध में पीओ तिवारी ने बताया कि सरदार-ओवरमेन की मांगों को लेकर वार्ता बुलाया गया है। इस मामले पर जल्द समझौता हो जाएगा। मौके पर इनमौसा शाखा अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, बैजनाथ सिंह, विजय महतो, राजन अग्रवाल, ओमप्रकाश जयसवाल, चिरंजीवी पाठक, धनेश्वर महतो, रामेश्वर मंडल, मनोज कुमार पासवान, देवाशीष चटर्जी, मिथलेश कुमार, मनीष कुमार, दीनाराम मांझी, मंगल हेम्ब्रम, उत्पल चटर्जी, नितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
122 total views, 2 views today