विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पुल निर्माण से पहले मिट्टी टेस्टिंग देखकर नक्सल प्रभावित ग्रामीणों में खुशियों की लहर दौर गया। यहां पुल बनने से सात पंचायत के रहिवासियों का आवागमन सुगम हो जायेगा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र परखरना एवं लोधी के बीच चिड़वा नाला में पुल बनने से पहले मिट्टी टेस्ट करने की मशीन देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि पुल न होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
रहिवासियों के अनुसार यहां कोई बीमार पड़ जाए तो इलाज के लिए सोच में पड़ जाते हैं। आजादी के बाद से आज तक यह गांव विकास से अछूता रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यहां पुल बन जाने से आसपास के सात पंचायत के रहिवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
ज्ञात हो कि, हमेशा से यहां के ग्रामीण रहिवासी चिड़वा नाला में उच्च स्तरीय पुल की मांग सरकार से करते रहे हैं। इस संबंध में गांव के ग्रामीण हबीबुल्लाह अंसारी ने बताया कि लगातार मांग करने पर आज इस नाले में मिट्टी टेस्ट करने की मशीन लगी।
यह देखकर गांव के महिलाओं एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनमे अब पुल का निर्माण होने की आस जगी है। अब रहिवासियों के आवागमन में सुविधा होगी, क्योंकि आज भी यहां के रहिवासी जैसे तैसे उक्त रास्ते में आना-जाना करते हैं। नदी में पानी रहने पर बमुश्किल पार होते हैं।
233 total views, 2 views today