पीयूष पांडेय/ बड़बील (ओड़िशा)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई को ओड़िशा के बड़बिल को एक बड़ी सौगात दी है।
अमृत भारत योजना के तहत पीएम मोदी खुद वर्चुअल मध्यम से बड़बिल समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित करने के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत अब तक भारत में 1300 स्टेशनों का शिलान्यास किया जा चुका है। उन्होंने कहा की इन स्टेशनों में खासकर विकलांगो के लिए अनेक सुविधाएं होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशनों में अमीरो के साथ साथ गरीबों को भी हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। ये सभी कार्यक्रम बड़बिल के रेलवे स्टेशन में बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया।
इस अवसर पर बड़बील स्टेशन पर आयोजित ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्योंझर विधायक मोहन चरण माझी, पद्मश्री तुलसी मुंडा, भारतीय रेल के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ए के सिंह, चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंता राम प्रताप मीणा समेत कई वरिष्ठ रेल अधिकारी, स्कूली छात्र एवं छात्रा, स्थानीय बुद्धिजीवी, रेलवे पुलिस बल उपस्थित रहे।
एक तरफ जहां अमृत भारत योजना के तहत बड़बिल स्टेशनों में हो रहे बदलाव से बड़बिल वाशियो में खुशी थी तो वही बड़बिल बंसपानी रेल लिंक को जोड़ने की मांग को भारतीय रेल की तरफ से अनदेखा करने की वजह से स्थानीय रहिवासियों में नाराजगी भी देखने को मिली।
वही बड़बिल बंसपानी रेल लिंक को जल्द जोड़ने को लेकर स्थानीय सिविल सोसाइटी की ओर से गार्डन रिच कोलकाता से आए भारतीय रेल के वाणिज्यिक प्रबंधक ए के सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया।
132 total views, 2 views today