रिटायर्ड डीएसपी पुत्र की गाड़ी लूट मामले में सोनपुर पुलिस को मिली सफलता

लूट की गाड़ी सहित पुलिस गिरफ्त में दो बदमाश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-19 पर बीते माह 6 जुलाई को एक रिटार्यड डीएसपी के पुत्र से हथियारों के बल पर स्विपट डिजाइर वाहन लूट मामले में सोनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट की गाड़ी सहित दो बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने 6 अगस्त को सोनपुर थानाध्यक्ष कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 6 जुलाई को रिटायर पुलिस पदाधिकारी के पुत्र नीरज कुमार अपने स्विपट डिजायर कार से पटना से जेपी सेतु मार्ग से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर जा रहे थे।

इस दौरान सोनपुर स्थित गोला बाजार के समीप एनएच 19 पर जैसे ही वे लघुशंका के लिए गाड़ी खड़ी कर कार से निकले कि बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी कार सहित बैग, पर्स, एटीएम कार्ड लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा सोनपुर थाना मे लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। घटना के बाद सोनपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच टीम ने सफल अनुसंधान कर कांड का उद्भेदन कर इस घटना में सम्मिलित अपराधकर्मिओं को पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के पीएनटी कॉलोनी के महेन्द्र सहनी के पुत्र अजय कुमार और फुलवारी शरीफ थाने के बौली कॉलोनी के मोहम्मद असरफ के पुत्र वासिफ उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों की निशानदेही पर कांड में लूटे गये स्वीफ्ट डिजायर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

एएसपी ने बताया कि पूछ-ताछ में पता चला कि कुछ दिन पूर्व पहलेजा ओपी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक अपराधकर्मी से पूछताछ किया गया था, जो समस्तीपुर थाना में डकैती कांडों में वांछित अभियुक्त था। जिसे समस्तीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।

एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त संजीव साह पुत्र लालबहादुर साह कंसार सीतामढी जो वर्तमान में फुलवारी शरीफ मंदिर बुद्धा कॉलोनी पटना में रह रहा था ने इस कांड में पकड़े जाने पर बताया कि वह भी इस घटना में शामिल था। जिसे समस्तीपुर से रिमांड के लिए लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कांड में सम्मिलित शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

 

 202 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *