ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बस स्टैंड शहीद स्मारक में 5 अगस्त को शहीद मोहन गंझु का 23वां शहादत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर तेनुघाट ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार दल बल के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीद की विधवा दोण्डली देवी ने स्मारक स्थल पर धूप, अगरबत्ती एवं पुष्प अर्पित किया। उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस संबंध में शहिद के पुत्र मुकेश गंझू, जोधन गंझू एवं उनके (शहीद मोहन गंझु) बड़े भाई सेवा गंझू ने बताया कि 5 अगस्त 2001 को गुप्त सूचना के आधार पर गोमियां प्रखंड में नक्सली संगठन एमसीसी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई थी।
जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी के निर्देश पर उनके भाई पुलिस चौकीदार मोहन गंझू जीप चालक के रूप में जीप चला कर गोमियां प्रखंड के हद में चिल्गो कडमा में छापामारी के दौरान एमसीसी के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से शहिद हो गए थे।
शहादत दिवस के मौके पर तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, उलगड्डा पंचायत मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू , रामचन्द्र यादव, नारायण प्रजापति, कौशर हाशमी, देवेंद्र कुमार महतो, सोहन गंझू सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today