एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में बंद रोड सेल को चालू करने की मांग को लेकर डीओ धारकों, लिफ्टरों द्वारा 5 जुलाई से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया।
इस क्रम धरणर्थियों ने क्षेत्रीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि सीसीएल रांची के जीएम सेल्स, बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं कथारा ओपी प्रभारी को भी प्रेषित किया गया है।
उक्त धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डीओ धारकों, लिफ्टरों में नागेश्वर यादव, मो. जैकी, मो. सदाकत हुसैन, प्रणव कुमार आदि ने कहा कि बीते माह 18 जुलाई से बेवजह विवाद के कारण कथारा वाशरी रोड सेल बंद है।
धरणर्थियों के अनुसार बंद का कारण यह है कि कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगने पर डीओ धारकों तथा लिफ्टरों द्वारा इंकार किए जाने के बाद ब्लेक मेल करने के लिए उन लोगों द्वारा सेल चक्का जाम करने का नोटिस स्थानीय प्रबंधन को दिया गया था।
इसे लेकर वाशरी प्रबंधन द्वारा सेल बंद कर दिया गया है, जिससे सभी डीओ धारक तथा लिफ्टर काफी मर्माहत एवं निराश हैं। कहा कि सेल बंद रहने के कारण हमारे समक्ष करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहा गया कि रोड सेल बंद होने से आसपास के गांवों के हजारों बेरोजगार रहिवासियों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यहां तक कि सेल बंद रहने से कथारा व आसपास के ट्रक मालिक किश्त की राशि नहीं भर पा रहे हैं। इन्हीं कारणों से सभी डीओ धारक, लिफ्टर, क्षेत्र के विस्थापित बेरोजगार अपनी रोजी रोटी को देखते हुए अनिश्चित कालीन के लिए धरना देने के लिए विवश हैं। धरना में शामिल डीओ धारकों तथा लिफ्टरों ने कहा कि रोड सेल चालू नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
धरना कार्यक्रम में संतन सिंह, मोहन यादव, मो. छोटे अंसारी, सेठी यादव, मो. कलीम अंसारी, कमाल अहमद, शकील अंसारी, मो. समीर आलम, मो. फिरोज आलम सहित श्रीमती देवी, आशा देवी, आमना खातून, गेंदिया देवी, संजोती देवी आदि कई डीओ धारक, लिफ्टर शामिल थे।
177 total views, 1 views today