प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में मेरा माटी मेरा देश एवं अंगदान विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जगह जगह इस विषय पर चर्चा कर सामूहिक रूप से शपथ लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी, चलकरी दक्षिणी पंचायत में मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में 4 अगस्त को आमसभा आयोजित की गई।
आम सभा में सरकार द्वारा जारी मेरा माटी मेरा देश एवं अंगदान विषय पर चर्चा की गयी। साथ ही उपस्थित सभी जनों ने यह शपथ भी लिया कि देश के हित में समर्पण की भावना जागृत करना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, बरूण ठाकुर, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, अंगवाली उत्तरी मुखिया रजनी देवी, चलकरी दक्षिणी के प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने इस शपथ को दोहराया कि वे शरीर का कोई भी अंग का दान अवश्य करेंगे।
177 total views, 1 views today