रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। माकपा कसमार लोकल कमिटी की ओर से 4 अगस्त को पार्टी कार्यालय में देश में बढ़ रही तनाव व हिंसा के खिलाफ प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामचन्द्र ठाकुर ने कहा कि विगत तीन महिने से मणिपुर में साम्प्रदायिक हिंसा, महिलाओं के साथ सामूहिक बालात्कार, आगजनी की घटनाएं अभी भी थम नहीं रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महिने तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ना केवल इस आग को बुझाने में विफल रहे, बल्कि इसे भड़काने का ही काम किया। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में आरपीएफ के एक जवान ने आपने वरीय अधिकारी और तीन मुस्लिम युवकों को अपनी गोलियों से छलनी कर दिया। हत्यारों को यह कहते हुए पाया गया कि यहाँ के मुस्लिम पाकिस्तान समर्थक हैं।
यदि वे भारत में रहना चाहते हैं तो उन्हें मोदी और योगी को वोट देना होगा। अभी-अभी सुनियोजित तरीके से हरियाणा के गुरुग्राम और नुंह में दंगे भडकाये गए। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार इस बात की चेतावनी देते हुये कहा है कि किसी प्रकार का नफरती बयान हमारे देश में सामाजिक सद्भाव के लिए बड़ा खतरा है, परन्तु उसकी अवहेलना करते हुए चुनावी लाभ के लिए भाजपा और आरएएसएस संम्प्रदायिक एजेण्डा को आगे बढ़ाने पर तूले हुए हैं।
कॉ ठाकुर ने सभी वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतीशील शक्तियों से अपील किया कि भारत में संविधान के राज और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इन काली ताकतों के खिलाफ एक मंच में आवें। प्रेस वार्ता में भाकपा कसमार लोकल कमिटी सचिव कॉ शकुर अंसारी, उमा शंकर महाराज, मुमताज अंसारी, प्रेमचन्द घांसी, सलीम साह, किशुन कपरदार, ऐनुल अंसारी आदि शामिल थे।
87 total views, 2 views today