एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बंद पड़े असनापानी स्थित कैप्टिव पावर प्लांट में चोरी करने की नियत से पहुंचे एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के बाद कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने 4 अगस्त को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी डकैती कांड का आरोपी न्यायालय द्वारा फरार वारंटी निकला। ओपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि बेरमो थाना कांड क्रमांक-81/2014 के नामजद आरोपी बोकारो थर्मल थाना के हद में कथारा 2 नंबर कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मानिकचंद प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद बेरमो थाना क्षेत्र में डकैती कांड का आरोपी था। इसके आलोक में असनापानी स्थित कैप्टिव पावर प्लांट के समीप से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ चोर सीपीपी के बंद प्लांट से चोरी करने की नियत से वहां मंडरा रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने का प्रयास किया, जिसे स्वयं ओपी प्रभारी ने दौड़ा कर पकड़ा तथा थाना ले आए। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध बेरमो थाना में भादवि की धारा 395, 412 के तहत मामला दर्ज है।
इसके आलोक में तेनुघाट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय से एसटी 275/14 के तहत अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट बीते 5 जून को निर्गत किया गया है। इसी के आलोक में उनके थाना क्षेत्र से आरोपी को पकड़कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, थाना के मुंशी इन्दर कुमार पासवान उपस्थित थे।
164 total views, 3 views today