काशी मीरा में पकड़ा गया गुटकों से भरा ट्रक और टेंपो
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को गोपनीय सूचना मिली की काशीमीरा के तारानेत्रालय के बगल में ट्रक क्रमांक RJ 14 GN 4261 में अवैध रूप से गुटका भरकर लाया गया है।
काशी मीरा में पकड़ा गया ट्रक में बड़े पैमाने पर अवैध गुटका था, समाजसेवक हरीश भुजंग शेट्टी सदस्य- राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) के सहयोग पकड़ा गया। पकड़ा गया गुटका छोटे- छोटे टेंपो में भरकर मुंबई एवं आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। यह कार्रवाई हरीश भुजंग शेट्टी की शिकायत पर की गई।
गुटका माफियाओं के आगे क्यों बौनी हुई पुलिस
सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश शेट्टी का आरोप है कि पुलिस उनके सहयोगियों को ही धमका रही थी, कि आपने क्यों गुटका का ट्रक पकड़ा यह काम एफ़डीए का है ? आरोप के अनुसार ट्रक क्रमांक RJ 14 GN 4261 और टेंपो क्रमांक MH 48 CB 0324 में अवैध रूप से गुटका भरा हुआ मिला। काशी मीरा पुलिस ने 28 जुलाई को एफआईआर न.533/2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उक्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया है।
सूत्रों की माने तो मुंबई में रोजाना 5 से 10 ट्रक गुटका अवैध रूप से तस्करी के माध्यम से राजस्थान,मध्य प्रदेश ,गुजरात से इसी तरह लाकर बेच दिया जाता है। जिससे महाराष्ट्र सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होता है। वहीं दूसरी तरफ इस अवैध और थर्ड क्वालटी के गुटका को खाने से हजारों लोग बीमार पड़ते हैं। इस कार्रवाई के बाद मुंबई की जनता महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस के आलावा अधिकारियों से ऐसा सवाल पूछ रहे हैं।
88 total views, 2 views today