मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर की बुनियादी सुविधाएं और विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे द्वारा चेंबूर स्टेशन से लेकर मनपा एम पश्चिम के डिविजनल कार्यालय (Divisional Office) और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर उद्यान तक मार्च किया जाएगा।
5 अगस्त आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बुनियादी सुविधाओं से वंचित चेंबूर के आम व खास निवासियों से कांग्रेस के पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे अपील किया है कि इस मार्च में शामिल हों।
गौरतलब है कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित मुद्दों को लेकर आज पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे मनपा एम पश्चिम के अधिकारीयों से मिल कर लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
इनमें सड़कों पर गड्ढे, दूषित पेयजल, सड़क पर कूड़े की खराब स्थिति, जल निकासी, मानसून से पहले डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी महामारी संबंधी बीमारियों को नियंत्रित करने में असफल मनपा के संबंधित अधिकारी क्या कर रहे हैं। पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने अपील किया है कि मनपा से संबंधित अनसुलझे मुद्दों को हल करने के लिए, हम सभी को चेंबूर कांग्रेस के माध्यम से मार्च में भाग लेना चाहिए।
229 total views, 1 views today