पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। केंदुझर जिला के हद में बड़बिल टाउनशिप के वार्ड क्रमांक 4 की सेवा स्वयंसेवी संगठन ने गरीब असहाय रहिवासियों के बीच 3 अगस्त को छाता वितरित किया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय स्वयंसेवक प्रणब किशोर दास ने अपने पिता की स्मृति में सेवा संस्थान को 500 छाता दान किया गया था। सेवा संस्थान की ओर से संस्थान के कर्मचारियों द्वारा सर्वे कराया गया। साथ हीं जरुरत मंदो की पहचान की गयी। बताया जाता है कि बीते माह 30 जुलाई को एक बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये रहिवासियों के आग्रह पर 3 अगस्त को जरूरतमंदो के बीच छाता वितरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित छाता वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काउंसिल नंबर ग्यारह की पायल देवगन और वार्ड काउंसिल नंबर सात के धर्मेंद्र शामिल हुए। यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष विनोद भाऊसिंगा, संपादक तरुण सेन, संस्थापक शंकर कोनेर और विंबाधर बेहरा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में जेएसडबलू सीएसआर विभाग के अध्यक्ष सुबल झा और अन्य सम्मानित अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित रहिवासियों ने सेवा संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
140 total views, 1 views today