एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनिया स्थित संत अन्ना ग्राउंड में एक अगस्त को स्वर्गीय रामाधार सिंह फुटबॉल कप टूर्नामेंट का फाइनल के साथ समापन हो गया।
इस अवसर पर फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बीएंडके क्षेत्र के जीएम एम कोटेश्वर राव, विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो मधु कुमारी, संयोजक जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मुखिया कविता सिंह ने विजेता टीम एलएफसी कथारा क्लब कोयलांचल और उपविजेता केएफसी क्लब करगली को पुरस्कृत किया।विजेता टीम को ट्रॉफी व् 10000 रूपये और उप विजेता टीम को 7000 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर समाजसेवी रामचंद्र सिंह, टीनू सिंह, बबलू भगत, टीपू महतो, नरेश महतो, मुखिया कविता सिंह, मालती सिंह व पुष्पा देवी, मुखिया प्रतिनिधि आनंद प्रकाश सिंह, मां मनसा क्लब के सुनील यादव, भोला हरि, संजय हरी, हेमंत हंसदा, खुर्शीद अख्तर, भोली, देव कुमार तथा कुरपनिया गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब का सराहनीय योगदान रहा!
193 total views, 1 views today