प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा एक अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 41 ग्रामीणों ने अपना उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली में आयोजित स्वस्थ शिविर में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के जेनरल फिजिशियन डॉ सतीश ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त 41 ग्रामीणों की जांच कर उनका इलाज किया।
इस अवसर पर अस्पताल के वरीय फार्मासिस्ट अजय कुमार झा ने आया रीता देवी एवं सूदन लोहार के सहयोग से रोगियों के बीच दवा का वितरण किया। मौके पर उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, सौरव कुमार मिश्रा, निताई रजवार आदि उपस्थित थे।
180 total views, 2 views today