एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बरनवाल महिला समिति द्वारा आगामी 6 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव में बरनवाल समाज की सैकड़ो महिलाओं के भाग लेने की संभावना है।
बरनवाल महिला समिति फुसरो-बेरमो की अध्यक्षा अर्चना बरनवाल ने बताया कि सरोज बरनवाल के आवास में एक अगस्त को आयोजित बैठक में समिति द्वारा बोकारो जिला के हद में फुसरो के देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में आगामी 6 अगस्त को होने वाले सावन महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक में संरक्षिका मंजू बरनवाल, आशा बरनवाल, सविता बरनवाल, रेखा देवी, सचिव पूजा बरनवाल, कोषाध्यक्ष पूनम बरनवाल, कार्यसमिति सदस्या स्वेता बरनवाल, सरोज बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, रेणु बरनवाल, किरण बरनवाल, सोनी बरनवाल, रूबी बरनवाल, रेणु देवी, रेखा बरनवाल, निशी बरनवाल आदि उपस्थित थी।
194 total views, 1 views today