एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल के अधीन कनिका महिला समिति ने 31 जुलाई को बोकारो जिला के हद में गांधीनगर स्थित ज्ञानदीप अभियान ट्रस्ट को नि:शुल्क कंप्यूटर दिया। ज्ञानदीप अभियान ट्रस्ट के द्वारा यहां के छात्राओं को मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है।
इस अवसर पर सीसीएल बोकारो और करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव की पत्नी और समिति की अध्यक्ष चंद्रकला राव ने 31 जुलाई को आयोजित समारोह में ट्रस्ट को कंप्यूटर सेट प्रदान किया। मौके पर महाप्रबंधक की धर्मपत्नी ने कहा कि लड़कियों को हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनने के लिए कंप्यूटर जरूरी है।
उन्होंने लड़कियों को कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए ज्ञानदीप ट्रस्ट की सराहना की। साथ ही सभी सक्षम जनों से ट्रस्ट को सहयोग करने की अपील की। शिक्षिका मोनिका और आएसा खान ने अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, सचिव जयनाथ तांती, राकेश नायक, ज्योति कुमारी, सरोज मास्टर, सीएसआर प्रबंधक प्रशिक्षु सह नोडल पदाधिकारी संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
98 total views, 2 views today