गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय में 30 जुलाई को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि गोष्ठी में स्थानीय कवि अश्वनी आलोक, अनिल लोधीपुरी, मेदनी कुमार मेनन, मनोरंजन वर्मा, संजय बिजत्वर, डॉ अशोक कुमार सिंह, सत्येश्वर कुमार, कविता नारायण के साथ ही सोनपुर के वरिष्ठ कवि सीताराम बाबू शामिल हुए।
गोष्ठी में समसामयिक घटनाओं और राजनेताओं की कारगुजारी पर अपनी स्व रचित कविता का पाठ इन कवियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर युवा लेखक औऱ काव्य रचनाकार सत्येश्वर कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन के दलों को जोड़ने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर अपनी एक सुंदर रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिससे बिहार नही सम्भल रहा वो देश कैसे सम्भालेगा।
कवयित्री कविता नारायण ने अपनी कविता के माध्यम से बेरोजगारी का दर्द व्यक्त किया। श्रोतायो ने कवियित्री को तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया। इसके अलावा यहां अनेक कवियों ने अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की।
254 total views, 1 views today