गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला डाक मंडल की ओर से 30 जुलाई को हाजीपुर स्थित प्रधान डाक घर मे सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 8 तक के स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में वैशाली जिले के विभिन्न विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डाक विभाग के अधिकारियों ने किया, जिसमें काफी संख्या में हाजीपुर स्थित निजी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैशाली के डाक अधीक्षक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान के साथ सामाजिक और पारिवारिक महत्व के प्रश्न पूछे गए। इस क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने काफ़ी उल्लास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को डाक विभाग से पुरस्कार देने की घोषणा किया गया। डाक अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता में स्थानीय अधिवक्ता अमर कुमार सिंह की पुत्री समर्था स्कूल की क्लास आठवीं की छात्रा दिक्षा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।
275 total views, 1 views today