गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला में मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्यौहार मोहर्रम शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाया गया। त्यौहार को लेकर 29 जुलाई को पुरा का पुरा सरकारी अमला सतर्क रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मोहर्रम के अवसर पर वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जिले के किसी क्षेत्र से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के आस पास के दर्जनों अखारो से निकले तजिया जुलुस पारम्परिक हथियारों का करतब दिखाते हाजीपुर के जढुआ स्थित कर्बला पहुंचकर ताजिया मिलान किया गया। इस अवसर पर जढुआ स्थित क़र्बला मैदान के आसपास मेला जैसा दृश्य दिख रहा था।
बताया जाता है कि इस बार के तजिया जुलूस में एक खास बात देखने को मिली कि महागठबंधन दल में शामिल राश्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी मुस्लिम भाइयों के साथ जुलूस में या हुसैन या अली का नारा लगाते चल रहे थे। प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही है।
189 total views, 2 views today