पियूष पांडेय/बड़बील (ओड़िशा)। पूरे ओड़िशा में डेंगू की स्थिति को देखते हुए क्योंझर जिला के हद में भद्रासाही पंचायत के टोंटो गांव एवं बड़बिल नगर परिषद क्षेत्र में बीते 28 जुलाई को जागरूकता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड और स्वयंसेवकों ने बड़बिल नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 7 में डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में मच्छर रोधी दवाओं और धुआं करने का कार्यक्रम चलाया गया।
बताया जाता है कि 28 जुलाई को सुबह 10 बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने किया। कार्यक्रम में कंपनी के महाप्रबंधक इंदु भूषण मिश्रा, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र प्रधान, नगर परिषद सफाई निरीक्षक काली चरण महंत व् अन्य कार्यकर्ता सहित वार्ड संख्या सात के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सदानंद राणा ने कहा कि हमें डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने, शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनने, मच्छर न काटने, सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम और तेल आदि का उपयोग करने की आवश्यकता है। इंदु मिश्रा तथा धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे डेंगू से लड़ने के लिए हर तरह की मदद करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम में कंपनी ने पत्रक, पोस्टर और बैनर के साथ डेंगू जागरूकता अभियान भी चलाया। इसके लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया। शहरी क्षेत्र में डेंगू निदान के लिए आगे आने की पहल को क्षेत्र के रहिवासियों ने काफी सराहा। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोहंती, जीतेंद्र ठक्कर व संजीव राणा ने संयुक्त रूप से किया।
214 total views, 2 views today