आग लगने पर घबराएं नहीं, अग्निशमन यंत्रों का सही प्रयोग करें-अग्रवाल
एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) वर्कशॉप में 28 जुलाई को मिस्ट फायर फाइटिंग ट्रॉली और डीजल मशीन का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर कर किया।
इस अवसर पर आग जलाकर अधिकारी – कर्मचारियों को इसे बुझाने के उपाय बताये गये। सभी ने जलती आग को बुझाने का प्रशिक्षण लिया और मिस्ट फायर फाइटिंग ट्रॉली के उपयोग की विधि सीखी।
इस दौरान जीएम एम के अग्रवाल, पीओ शैलेश प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन यू के पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को बताया कि मिस्ट फायर फाइटिंग ट्रॉली का उपयोग करने का तरीका बताया जा रहा है।
इसको ध्यान से देखें, सुनें, समझें और इसका प्रयोग करना सीखें। कहा कि भगवान करें इस प्रकार की घटना न हो। लेकिन यदि कहीं पर घटना होकर आग लग जाये तो उस दौरान घबराएं नहीं। आज जो विधि बतायी जा रही है, उसी विधि अनुसार अग्निशमन यंत्र का उपयोग करें और आग को बुझाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसओपी प्रतुल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार और डी के सिंहा, सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, पीई अखिल उज्ज्वल, सुरक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सहित यूनियन नेता विनोद बिहारी चौधरी, मुरारी सिंह, रवि शंकर ठाकुर, राजेश पासवान, वीरेंद्र गुप्ता, महेंद्र चौधरी, महेश देशमुख आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
153 total views, 3 views today