प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हसन, हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम त्योहार के पूर्व संध्या 28 जुलाई को पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी विनय कुमार ने अपनी टीम के साथ ताजिया जुलूस स्थलों का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों का दल पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, चलकरी, खेतको आदि ग्रामीण इलाको में जाकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। टीम ने अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित ताजिया जुलुश निकाले जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि त्योहार में विघ्न डालने वाले तत्वों के बारे में तुरंत सूचित करने का निर्देश मोमिन एक्शन कमिटी को दिया गया है, ताकि मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।
मौके पर उपरोक्त अधिकारियों के अलावा स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उपमुखिया मो. रियाज अहमद, खुर्शीद आलम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
155 total views, 1 views today