एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में रेलवे कॉलोनी कथारा में 28 जुलाई कॉ गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े एवं कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी ने संयुक्त रूप से पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि रेलवे कॉलोनी स्थित जगलाल गुप्ता के दुकान से मैदान तक सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाने की योजना है। यह योजना सरकार के 15वें वित्त आयोग मद से कुल ₹ 2 लाख 49 हजार 500 की लागत से लगाया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी कथारा में पेवर ब्लॉक लगने से एक तो सड़क की चौड़ाई में वृद्धि होगी, दूसरा बारिश के बावजूद सड़क का कटाव रुकेगा।
पेवर ब्लॉक शिलान्यास के अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि सरकार की योजना को सभी को मिलकर धरातल पर उतारना है, जिससे गोमियां प्रखंड का हर एक गांव, कस्वा विकास के मामले में अग्रणी रहे। पंचायत समिति सदस्य निभा देवी ने कहा कि उन्हें हर्ष है कि उनके पंचायत क्षेत्र में खासकर अति पिछड़ा रेलवे कॉलोनी में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है, जिससे यहां की सुंदरता में चार चांद लगेगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी, उप मुखिया प्रमोद चौहान सहित रामनाथ राय, जग लाल गुप्ता, रामजी प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, अशोक रजक, रामू चौहान, पुकार नोनिया, पुजारी चंद्रहास मिश्रा, दयाल चौहान, मनोहर चौहान, बनारसी गुप्ता, निर्मला देवी, बेबी देवी, पुष्पा कुमारी, सोनाली कुमारी, सौरभ कुमार व् दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
227 total views, 2 views today