एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक 27 जुलाई की देर शाम बोकारो जिला के हद में यूनियन के जारंगडीह स्थित कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉमरेड चंद्रशेखर झा ने की। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ लखन लाल महतो उपस्थित थे।
इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष महतो ने देश और कोयला उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में चल रहे मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान से संबंधित चर्चा की जा रही है। तय किया गया है कि आगामी 2 अगस्त को करगली महिला मंडप में होने वाले मजदूर कन्वेंशन में 6 केंद्रीय यूनियन के 100 सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 10 अगस्त को रांची में होने वाले मजदूरों के महा पड़ाव में बेरमो से सैकड़ो की संख्या में मजदूर भागीदारी करेंगे।
बैठक में जोनल सचिव ने मजदूरों के तरफ से बढ़े हुए वेतन भुगतान होने से अपने नेताओं को साधुवाद दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा कॉ नवीन कुमार विश्वकर्मा, कॉ सुजीत कुमार घोष, कॉ गणेश प्रसाद महतो, कॉ जवाहर लाल यादव, कॉ भीम लाल महतो, कॉ मथुरा सिंह यादव, कॉ विश्वनाथ महतो, कॉ बीएन महतो, कॉ देवाशीष रजवार, कॉ सुरेश महतो, कॉ पप्पू पाठक, कॉ रामेश्वर साव, कॉ शशि भूषण ओहदार, आदि।
कॉ रामदास केवट, कॉ रामेश्वर गोप, कॉ रामविलास रजवार, कॉ मिथिलेश महतो, कॉ रामनारायण महतो, कॉ जितेंद्र महतो, कॉ शंकर ठाकुर, कॉ रामेश्वर महतो, कॉ शिवनारायण कुमार, कॉ गणेश रविदास, कॉ पंकज कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे।
92 total views, 2 views today