मुंबई। बंगला, घर और कार फ्रेगरेंस सेगमेंट में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लि. ने एअर मेटिक लॉन्च करने के साथ ऑटोमैटिक होम फ्रेगरेंस सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। इसे नया उत्पाद गोदरेज एअर ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका उत्पाद पोर्टफोलियो में एअर स्प्रे, एअर ट्विस्ट, एअर क्लिक और एअर पॉकेट शामिल है।
गोदरेज एअर मेटिक आकर्षक डिजाइन और स्मार्ट पैकजिंग के साथ एक स्वयंचालित बैटरी संचालित स्प्रे मशीन है। उपभोक्ता इसे दीवार पर या कमरे के किसी कोने में लगा सकते है। एअर मेटिक एक रिफिल में 2200 स्प्रे प्रदान करता है। मशीन में 10 मिनट, 20 मिनट, 40 मिनट पर स्प्रे-फ्रीक्वेंसी ऑप्शन चुनने की आजादी देता है। इन दिनों एअर मेटिक उत्पादों की मांग बढ़ रही है। लोग उन उत्पादों पर अधिक खर्च कर रहे है जो उनके घरों को ट्रेंडी, ताजा और आधुनिक रखते है।
सुनील कटारिया, सीईओ-गोदरेज कंजूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (जीसीपीएल), भारत-सार्क, ने कहा ”हम समग्र एअर केयर सेगमेंट में पहले से ही बाजार में अग्रणी है। हमारे मौजूदा एअर पोर्टफोलियो के तहत, हम होम फ्रेशनर्स, कार फ्रेगरेंस और बाथरूम फ्रेशनर्स उपलब्ध करते है, जो स्मार्ट तरीके से डिज़ाइन किये गए है। और फ्रेश फ्रेगरेंस में उपलब्ध है।
एअर मेटिक के माध्यम से गोदरेज एअर ने भारत में 20 करोड़ रुपए के ब्रांडेड ऑटोमेटिक स्प्रे मार्केट के अवसर का लाभ उठाने की योजना बनाई है। एअर मेटिक 4 सुगंधो में उपलब्ध है। कुल सर्फ ब्लू, वायलेट वैली ब्लूम, फ्रेश लश ग्रीन और पिंक पेटल क्रश। स्प्रे मशीन एलईडी स्विच के साथ आती है और यह तीन रंगो में उपलब्ध है। एअर मेटिक देश भर में सभी आउटलेट में उपलब्ध है।
384 total views, 2 views today