प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। रेड क्रॉस भवन गिरीडीह में बीते 24 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले 12 दिवसीय योगासन स्पोर्ट कैम्प का शूभारम्भ दीप प्रजलित कर रेड क्रॉस भवन में किया गया।
इस अवसर पर गिरिडीह योगासन स्पोर्ट संघ की महासचिव अनीता कुमारी ओझा ने बताया कि संघ द्वारा योगासन स्पोर्ट की बारीकियों को सिखाने के लिए इस कैम्प का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में योगासना के खिलाड़ियो को योग को कैसे खेल के रूप में खेलना है इसका प्रशिक्षण बेसिक स्तर से दिया जायेगा ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी भी आगामी जिला और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिला ही नही पूरे राज्य का नाम रौशन कर सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 19 और 20 अगस्त को होने वाले द्वितीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर के सभी स्कूलों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि वो अपने विद्यालय के बच्चो को इसमें भाग लेने के लिए भेजे, ताकि बच्चे योग को खेल के रूप में जान सके और आगामी प्रतियोगिताओ में पदक जीत कर विद्यालय का नाम रौशन कर सके।
कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि पहले दिन अलग अलग स्कूलों और कॉलेज से लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण दयानंद जयसवाल ने दिया। इस कैम्प के लिए 10 अनुभवी और एक्सपर्ट प्रशिक्षकों की टीम बनाई गई है, जो इस कैम्प में आने वाले योगासना के खिलाड़ियों को योगासना स्पोर्ट की छोटी से छोटी बारीकियों और योगासना स्पोर्ट के सिलेबस को बारीकियों से सिखाएंगे।
ताकि ये बच्चे जिला ही नही अपितु राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में पदक जीत कर जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन कर सके। उन्होंने बताया कि कैम्प बिल्कुल ही निःशूल्क है इसलिए उन्होंने सभी गिरिडीह वासियो जो योगासना स्पोर्ट के क्षेत्र में अपने अलग पहचान बनाना चाहते है। वो इस अवसर का लाभ जरूर ले।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, संतोष खत्री, पुष्पा शक्ति, रणधीर कुमार गुप्ता, सोनी साहा, अनिता कुमारी ओझा, दयानंद जयसवाल, चंदन शर्मा, रिंकेश कुमार, अमित स्वर्णकार, परमेन्द्र कुमार, रोहित राय, पूनम कुमारी, मानसी कुमारी, आकाश कुमार स्वर्णकार, अनिल कुमार, सुभाष तिवारी, उत्कर्ष गुप्ता आदि ने अपनी अहम योगदान दे रहे है।
102 total views, 2 views today