ममता सिन्हातेनुघाट (बोकारो)। मणिपुर की हिंसक घटना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। महेंद्र मुंडा, उमाचरण रजवार, अजीत महतो के नेतृत्व में 25 जुलाई को बोकारो जिला के हद में तेनु चौक पेटरवार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए अविलंब इस्तीफा की मांग की गई।
पुतला दहन के पूर्व उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए भाकपा नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मणिपुर की घटनाओं के तथ्यों से इस बात की पुष्टि होती है कि डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में हिंसक घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का संरक्षण यदि प्राप्त नहीं रहता तो केंद्र सरकार का बहुत पहले हस्तक्षेप हो गया होता। महामूद ने कहा कि सिर्फ आदिवासी महिलाओं को ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों की भी हत्या किया जा रहा है।
भाकपा बोकारो जिला सचिव पंचानन महतो ने कहा कि आदिवासी का दर्जा की मांग करने के बहाने सांप्रदायिक आधार पर आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है। पुतला दहन कार्यक्रम में गोविंद मांझी, दीनू रजवार, अकलू घासी, राजदेव मुंडा, सोहराय मुंडा, विक्रम मुंडा, सोनू मुंडा, बेनी लाल महतो, मुखतार अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी, राधेश्याम महतो, देवानंद प्रजापति, अनवर रफी, जीतू सिंह, बिरालाल किस्कू, राजेश नायक, कालूराम बंसल, शिशिर पांडेय इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today