एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। गुजराती समाज द्वारा झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह का 24 जुलाई को विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा हवन, आरती तथा मुख्य कथावाचक को भावपूर्ण विदाई दी गयी।
श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम (अंतिम) दिवस पटेल समाज रांची में कथावाचक आचार्य मोहितभाई राज्यगुरु ने भगवान श्रीकृष्ण की सभी लीला और कंस वध साथ ही भक्तजनों को भगवान के गमन की कथा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने सुदामा चरित्र तथा श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ हीं उन्होंने भगवत कथा से क्या फल मिलता है, उसे श्रद्धालुओं को बताया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा कथावाचक आचार्य मोहितभाई के देखरेख में कथा स्थल पर हवन तथा आरती वंदना किया। साथ ही मुख्य कथावाचक को भावपूर्ण विदाई दी।
इस कार्य को सफल बनाने में जसुबेन पटेल, गीता मानसता, किरण माणेक, अल्का ठक्कर, पल्लवी मेहता, अलपा दोसी, परेश भाई, विनोद पटेल, पंकज ठक्कर, भरत भाई, रीतेश राठौड़, पप्पू माणेक, अमित वाढेल, जगदीश भाई चूड़ासमा, कांति भाई ठक्कर, तुलसी भाई पटेल, माधव शास्त्री का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त जानकारी गुजराती समाज के सूचना एवं मिडिया प्रभारी हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने दी। उन्होंने बताया कि रांची के चुटिया स्थित केतारी बगान में जलाराम मंदिर स्थापित करने को लेकर भूमिदाता अरविन्द भाई पटेल तथा अश्विन भाई पटेल द्वारा दस कट्ठा भूमिदान की घोषणा किया गया। राजू भाई ने बताया कि उक्त भूमि पर 25 जुलाई को भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया जायेगा।
254 total views, 2 views today