सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा के छोटानागरा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक युवती से घर में घुसकर स्थानीय युवक द्वारा दुराचार करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के जगने एवं विरोध करने के बाद घर में घुस आया युवक भाग गया। घटना बीते 22 जुलाई की देर रात सवा दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है।
घटना के बाबत पीड़िता की बहन ने बताया कि बीती रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोये थे। तभी बहन के कमरे में एक युवक चुपके से घुस आया। अचानक नींद खुलने पर बहन ने शोर मचाया और आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। हालांकि परिवार जनों ने उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे, पर अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करने की सूचना नहीं है।
230 total views, 1 views today