कोयला चोरो की पत्थरबाजी के जबाब में क्रेशर कर्मियों ने चोरो को खदेड़ा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में इनदिनों कोयला चोरो का हौसला इतना बुलंद है कि वे अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते हैं। यही कारण है कि आयेदिन कोयला चोरो की करस्तानी से कोल कर्मियों में दहशत देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की सुबह बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना रेलवे साइडिंग स्थित कोल क्रेशर के समीप कोयला चोर द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला चोरी करने पहुंचे। चोरो के समुह को क्रेशर मे कार्यरत स्थानीय युवको द्वारा रोके जाने से आक्रोशित कोयला चोरों ने क्रेशर कर्मियों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी। इसके बाद भी क्रेशर कर्मियों ने हार नही मानी और दर्जनों कोयला चोरो को खदेड़ दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोयला चोर आसपास के खेतको, असनापानी, चांपी, अम्बाटोला के बताये जा रहे है। कोयला चोरो का दल दिन के पहले पहर ही अपनी अपनी बाइक लेकर जारंगडीह कांटा घर और क्रेशर के समीप पहुच जाते है तथा ट्रको और क्रेशर से निकलने वाले कोयले को अपनी बाइक मे लादकर फरार हो जाते हैं।
इससे पुर्व भी जारंगडीह कांटा घर के समीप ट्रकों से कोयला उतारने से रोकने पर कोयला चोरो द्वारा ट्रक के खलासी के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। अनेको बार पुलिसिया कार्यवाही भी हुई, मगर इन कोयला चोरो के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उनका अवैध धंधा बदसूरत जारी है।
आलम यह है कि यहां तैनात सीसीएल के सुरक्षा कर्मी भी इन कोयला चोरो से डरते हैं और उनसे किनारा करने मे ही अपनी भलाई समझते हैं। ऐसे में क्रेशर कर्मियों की यह कार्यवाही सराहनीय है, जिन्होंने सरकारी संपति की रक्षा करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर दबंग कोयला चोरो को खदेड़ने का काम किया है।
85 total views, 2 views today