बैठक में बेरमो को जिला बनाने की उठी मांग
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों का पावन पर्व मोहर्रम को लेकर बोकारो जिला के हद में विभिन्न थाना में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। इसी क्रम में 22 जुलाई को जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति, शोर-शराबा एवं त्यौहार में विघ्न पैदा करने का कार्य नहीं होना चाहिए। इसके लिए आप सबों से आग्रह रहेगा कि उक्त मौके पर कहीं से किन्ही को इस प्रकार का आभास हो कि त्यौहार की मर्यादा को बिगाड़ने का प्रयास किसी के द्वारा किया जा रहा है। तत्काल इसकी सूचना ओपी पुलिस को दें।
श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का इतिहास रहा है कि आज तक किसी भी पर्व त्यौहार में कहीं से किसी प्रकार अशांति की स्थिति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र आपसी सौहार्द बनाये रखने के मामले में पूरे बोकारो जिला के लिए मिशाल रहा है। बैठक में बेरमो को जिला बनाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बेरमो जिला बनने से क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा। इसलिए सभी को चाहिए कि इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
बैठक में उपरोक्त के अलावा कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, वयोवृद्ध समाजसेवी रामकुमार यादव, मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कलीम, थाना के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, संतोष सरदार, गुप्तेश्वर पांडेय, थाना मुंशी इंदर पासवान, चालक हरिकेश पटेल, किशोर महतो सहित स्थानीय निवासी समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी, मोहम्मद मुस्ताक अहमद, मोहम्मद मुर्शीद अली, मोहम्मद शराफत हुसैन, अब्दुल रहमान, अर्जुन चौहान, सुरेश यादव, संतोष राज गोंड, मोहम्मद बिलाल उद्दीन, संजय चौधरी आदि शामिल थे।
226 total views, 2 views today