सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम बने विवेक भूषण सूद

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (डिअसरएम) के रुप में भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा 1994 बैच के अधिकारी विवेक भूषण सूद बनाये गये हैं। सूद ने सोनपुर रेल मंडल में कार्यभार ग्रहण किया है। उनकी पदस्थापना नीलमणि की जगह हुई है।

जानकारी के अनुसार इसके पहले सूद एग्जक्यूटिव डायरेक्टर स्टेशन डेवलपमेंट (प्लानिंग एंड डिजाइन) के पद पर रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी दिल्ली में पदस्थापित थे।

उक्त जानकारी 21 जुलाई को सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने देते हुए बताया कि डीआरएम सूद को भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है। इनके पास ट्रैक/ ब्रिज मैनेजमेंट एवं रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट कार्यों का भी व्यापक अनुभव है। सूद जनवरी 2017 से स्टेशनों के रि-डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन्होंने गांधीनगर और रानी कमलापति स्टेशनों के री-डेवलपमेंट परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

नए मंडल रेल प्रबंधक ने पदभार संभालते ही अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया एवं उनसे मंडल में चल रहे कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली।

बैठक के दौरान डीआरएम सूद ने यात्री सुविधाओ मे और वृद्धि करने, माल-लदान को बढाने, राजस्व आय बढाने, ट्रेनों की संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, परिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी करने तथा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।

 124 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *