मेहनत करता धोती वाला टोपी वाला खाये रे गीत ने श्रोतागण झूमने को विवश
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर बंगली वार्ड-25 में नाट्य- गायन- वादन कलाकारों की बैठक जसम की सांस्कृतिक टीम दस्तक के बैनर तले 21 जुलाई को आयोजित किया गया। अध्यक्षता मनोज कुमार तथा संचालन जीतेंद्र सहनी ने किया।
बैठक में चंद्रशेखर साह, बासुदेव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रामविलास राय, हिरा सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को बतौर अतिथि बिहार की राजधानी पटना से आये जसम के वरीय नेता सह गायक अनील अंशुमन ने कहा कि भाजपा के शासन काल में गलत तत्वों का मनोबल बढ़ा है। समाज में नफरत, अप संस्कृति का फैलाव हुआ है। उपर से गाँव तक के वातावरण को जाति, धर्म, समुदाय के नाम पर विषाक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कहीं ढ़ोंगी बाबा महिलाओं को खाली पलौट बताकर अपमानित कर रहे हैं। कहीं प्रवचन के नाम पर हिंदू- मुश्लिम में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। चौक- चौराहों पर अश्लील गीत बजाकर मां, बहनों को अपमानित किया जा रहा है। फूहर गाना गाकर भोजपुरी जैसा समृद्ध भाषा को बदनाम किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कलाकारों का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कलाकारों से अपील किया कि रचनात्मक नाट्य- गायन- वादन से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक करें।
अंत में नाट्य- गायन- वादन दस्तक टीम के संयोजक जीतेंद्र सहनी एवं सह संयोजक मनोज कुमार सिंह चुनें गये। इस अवसर पर देश की आजादी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी 13 अगस्त को 10 बजे से मोतीपुर बंगली वार्ड-25 में कलाकारों को एक दिवसीय वर्कशॉप करने की घोषणा की गई।
अंत में डफली के थाप पर मनोज कुमार सिंह रचित मेहनत करता धोती वाला, टोपी वाला खाये रे एवं जीतेंद्र सहनी के ये भगत सिंह तू जिंदा है, हर एक लहू के कतरे में गीत से कार्यक्रम समाप्त किया गया।
219 total views, 1 views today