भागवत कथा के तृतिय दिवस भक्त प्रहलाद कथा

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। गुजरती समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतिय दिवस 20 जुलाई को पटेल समाज रांची में भक्त प्रहलाद के प्रभु भक्ति सहित श्रीहरि के अनन्य भक्तों के का कथा वाचन किया गया।

इस अवसर पर कथावाचक आचार्य मोहितभाई राज्यगुरु ने मां सती की प्रगट होने की कथा, भगवान कपिल मुनि की कथा के साथ भाव और भक्ति से युक्त आख्यान और भगवान के द्वारा बताई हुई पंचम स्कंध में नर्को का वर्णन किया। आचार्य मोहितभाई राज्यगुरु ने कथा वाचन करते हुए समस्त सृष्टि का वर्णन किया। उन्होंने भक्त ध्रुव की कथा में ध्रुव का जन्म कैसे हुआ, उसपर प्रकाश डाला और भक्त प्रहलाद की कथा एवम् वामन भगवान के प्रकट होने की कथा के साथ साथ गजेंद्र मोक्ष की कथा और उसके भगवान नारायण (श्री कृष्ण) के महत्व पर प्रकाश डाला।

तृतीय दिन संवाद में नरसिंह अवतार के रूप में आनंद माणेक, हिरण्यकश्यप के अवतार में पप्पू ठक्कर, भक्त प्रहलाद के रूप में देव पटेल, वामन के रूप में अगस्त पटेल, बलीराजा के रूप में प्रत्यूष पटेल कार्यक्रम का स्वरूप देने में मंगलाबेन राठौड़ रूपांतर हरीश दोषी उर्फ राजू भाई द्वारा किया गया।

भागवत कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जसुबेन पटेल, गीता मानसाता, किरण माणेक, अल्का ठक्कर, अल्फा दोसी, पल्लवी मेहता, किरण माणेक, परेश भाई, विनोद पटेल, पंकज ठक्कर, भरत भाई, हितेश राठौड़, पप्पू माणेक, अमित वाढेल, महादेव शास्त्री का योगदान रहा। उक्त जानकारी गुजरती समाज के सूचना मिडिया प्रभारी राजू भाई ने दी।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *