एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में विद्या भारती की योजनानुसार कन्या भारती गठन हेतु बीते 19 जुलाई को संपन्न मतदान का मतगणना कार्य 20 जुलाई को किया गया।
जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से कन्या भारती के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन पद्धति से बहनों के मतदान की प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया। विजेता प्रतिभागियों में कन्या भारती के विजेता के रूप में सेनापति पद पर आंचल दत्ता, सह सेनापति पद पर रूबी कुमारी, मंत्री पद पर माही कुमारी एवं सह मंत्री पद पर अंजली पांडेय मतगणना में विजयी घोषित की गयी।
मतगणना का परिणाम कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय द्वारा घोषणा किया गया। इस अवसर पर पांडेय ने अपने अभिभाषण में बिजेता बहनों को मिलजुल कर रहने एवं राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर रहने का सुझाव दिया। चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय का विशेष रूप से मार्गदर्शन रहा।
चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में आचार्य ऋषिकेश तिवारी एवं प्रदीप कुमार महतो का विशेष योगदान रहा। मतगणना में कन्या भारती प्रमुख प्रियंका कुमारी, मंतोष प्रसाद, खुशबू कुमारी, दीपक पांडेय, संगीता कुमारी, राजेंद्र पांडेय, संजू ठाकुर, सहित सभी आचार्य, आचार्या एवं मत देने में भैया बहनों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने कहा कि बाल संसद के चुनाव से भैया बहनों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं चुनाव पद्धति से अवगत होते हैं। भैया बहन मताधिकार, सामाजिक जागरूकता एवं कुशल नेतृत्व का मूल मंत्र सीखते हैं। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की यह योजना भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मौके पर कस्तूरबा संकुल के संयोजक अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय ढोरी की प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, अनपति देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, तूपकाडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य मंटू गिरि, पिछरी विद्यालय की प्रधानाचार्या झरना चटर्जी, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव एवं अन्य आचार्य दीदी उपस्थित थे।
129 total views, 2 views today