ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट शिविर संख्या तीन सरहचिया पंचायत के पीडीएस दुकान में 20 जुलाई को धोती साड़ी का वितरण किया गया।
झारखंड सरकार के सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम छमाही के लिए आपुरित किए गए साड़ी, धोती, लुंगी का वितरण जन वितरण प्रणाली विक्रेता जयदेव कुमार दे, सरहचिया पंचायत के मुखिया बिंदु देवी एवं दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक उक्त पीडीएस दुकान से लगभग 120 जरूरतमंदो के बीच साड़ी, धोती, लुंगी वितरित किया गया है। इस अवसर पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्या गुड़िया सिंह, उप मुखिया पंकज तिवारी, वार्ड सदस्य तारा देवी, मांडवी शर्मा, समाज सेवी सह वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण सिन्हा एवं द्वारिका नाथ तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में सम्बन्धित दुकान के राशन कार्डधारी उपस्थित थे।
181 total views, 1 views today