विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत के सरकारी राशन दुकान (पीडीएस) में 20 जुलाई को धोती साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह महत्वकांक्षी योजना है।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के सोना सोबरन योजना के तहत गोमियां पंचायत क्षेत्र के रंजीत कुमार के सरकारी दुकान में जरूरतमंदो के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया बलराम रजक ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से गरीबों को साल में दो बार लाभ मिलता है।
विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक ने कहा कि गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले रहिवासियों के लिए राहत का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि धोती, साड़ी पाकर कुछ हद तक गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी। धोती, साड़ी वितरण के मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, मुखिया बलराम रजक, पंसस जनक देव यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
379 total views, 1 views today