विस्थापितों ने दूसरे राज्यों के मजदूरों को प्लांट जाने से रोका
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की बी प्लांट को तोड़ने एवं लोहा कटिंग कार्य मे स्थानीय के जगह दूसरे राज्यों के मजदूरों को रखने का विरोध विस्थापितों ने 19 जुलाई को किया। विस्थापितों ने प्लांट गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राज्यों से आये मजदूरों को प्लांट के अन्दर जाने से रोक दिया।
जानकारी के अनुसार यहां विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापित बेरोजार आंदोलन कर रहे थे। डीवीसी की बन्द बी पावर प्लांट को वर्तमान में तोड़ने व डिसमेंटल करने का कार्य हैदराबाद की कंपनी राधा टीएमटी द्वारा किया जा रहा है।
विस्थपित नेता बालेश्वर यादव एवं वाजिद अंसारी ने कहा कि प्लांट तोड़ने एवं लोहा काटने के उक्त कार्य मे बडे़ पैमाने पर मजदूर दूसरे राज्यों से लाकर कम्पनी काम करा रही हैं। इसके विरोध में विस्थापित एवं स्थानीय संर्घष समिति बोकारो थर्मल कमिटी द्वारा वैसे सभी मजदूरों को प्लांट गेट के समीप रोक दिया।
विस्थापित नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित सर्कुलर के तहत केवल स्थानीय विस्थापित परिवारों को रोजगार के क्षेत्र में नियोजित करना है, परंतु कंपनी के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।
इस अवसर पर वाजीद हुसैन, भोला यादव, कृपा कमार, मुंद्रीका राम, रविंद्र कुमार आदि आंदोलनकारी उपस्थित थे।
बताया जाता है कि सूचना के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के हस्तक्षेप व निर्देश के बाद सभी आंदोलनकारियों ने थाने में जाकर अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नियम की अवहेलना उक्त कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में विस्थापित नेता बालेश्वर यादव ने कहा कि इसपर शीघ्र हस्तक्षेप किया जाए, ताकि स्थानीय विस्थापितों को रोजगार मिल सके। यदि कम्पनी के कामों में किसी भी सर्कुलर के प्रति अन्याय होगी तो बाध्य होकर प्लांट का गेट जाम होना निश्चित है।
215 total views, 1 views today