स्थापना दिवस तथा सदस्यता शुल्क को लेकर भामसं कार्यसमिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाने तथा यूनियन का सदस्य संख्या बढ़ाने को लेकर 19 जुलाई की संध्या बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के समीप यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पी डी वर्मन तथा संचालन राजू स्वामी ने किया।

आयोजित बैठक में आगामी 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस मनाने एवं वर्ष 2023 की सदस्यता शुल्क में कटौती के संबंध में चर्चा किया गया। इस मौके पर सीसीएल सीकेएस उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, वरीय सदस्य विजयानंद प्रसाद, पी डी बर्मन सहित अन्य यूनियन पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर वरीय सदस्य विजय प्रसाद ने कहा कि सभी शाखाओं में जो भी पदाधिकारी हैं वे संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दें एवं सीधे कर्मचारियों से संबंध स्थापित करें। साथ ही साथ उन्होंने समय अनुसार बैठक में पहुंचने की अपील की। रामेश्वर मंडल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए हम सभी को आपसी मतभेदो को भूलकर संगठन हित में कार्य करना होगा।

कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष मो. फिरोज ने कहा कि वाशरी में कार्यरत उनके यूनियन के 17 साथी के सेवानिवृत होने के बाद भी वहां वर्तमान में 119 सदस्य है, जबकि पूर्व में यहां 111 सदस्य थे। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से हाल हीं में 35 सदस्य जोड़ा गया है, जिसमें तीन सदस्य दूसरे यूनियन में चले गये।

इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने कहा कि आप सभी एक बड़े संगठन के सदस्य हैं। समय को पहचाने। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जुलाई को भामसं के स्थापना दिवस पर सुबह 7:30 बजे कथारा वाशरी से जुलूस निकालकर कथारा कोलियरी होते पुनः कथारा वाशरी आकर झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके बाद दूसरे पहर क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में उपरोक्त के अलावा सीसीएल सीकेएस गोविंदपुर शाखा सचिव चिंतामणि मंडल, शाखा अध्यक्ष बुधन प्रजापति, जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साहा, अजय कुमार साहू, बिंदेश्वर महतो, जीएम यूनिट शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, एमएन सिंह, देव नारायण यादव, आदि।

बच्चू राम, कथारा वाशरी सचिव बैजनाथ दुबे, अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, कथारा कोलियरी सचिव यदुनाथ गोप, स्वांग वाशरी सचिव सीताराम, अध्यक्ष हेमलाल मंडल, कृष्णा कुमार, कृष्णा मांझी, विनय राम, राजीव रंजन, बच्चू राम, सुदामा कुमार सहित अन्य शामिल थे।

 252 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *