मुश्ताक खान/ मुंबई। घरेलू काम करने वाली महिला ने अपने ईमानदारी का सबूत देते हुए करीब 68 हजार का मोबाइल गोवंडी पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं गीता शिवाजी कमद नाम इस महिला ने उक्त मोबाइल के मालिक को उसका खोया हुआ मोबाइल पंहुचा दिया। उसकी ईमानदारी से खुश होकर मोबाइल की मालिक गीता के घर जा कर चाय पी व उसे बतौर इनाम कुछ रकम दी।
मिली जानकारी के अनुसार करीब दो दशक से दूसरे लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करने वाली गीता शिवाजी कमद नाम महिला चेंबूर के पंजाबवाडी में अपने परिवार के साथ रहती है। रविवार की शाम वह पंजाबवाड़ी से भाजी आदि लेने के लिए मानखुर्द गई थी। भाजी आदि लेने के बाद वह ऑटो रिक्शा से वापस आ रही थी। इस बीच ऑटो रिक्शा के सीट पर उसे एक मोबाइल मिला।
घरेलू सामान लेकर अपने घर जा रही गीता उस मोबाइल को लेकर गोवंडी पुलिस स्टेशन पहुंच गई। यह वाकया रविवार रात करीब आठ बजे का है। गोवंडी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस में तैनात सहायक पलिस निरिक्षक प्रतिभा गायकवाड व खरात को मोबाईल मिलने की जानकारी दी। मोबाईल मालकिन नैना (बदला हुआ नाम) का मोबाईल गुम हो जाने से बेहद परेशान थी।
इसी दौरान गोवंडी पुलिस पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें फोन किया। पुलिस ने उन्हें मोबाइल मिलने की जानकारी दी। यह सुनते ही नैना पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां गीता भी मौजूद थी, इसे देखते हुए पुलिस ने दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए गीता के हाथों नैना का मोबाईल उसके सुपुर्द करा दिया। मोबाइल देने के समय पी आई पवार, पीएसआई शेलके व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
437 total views, 2 views today