लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट का चौथा स्थापना दिवस समारोह संपन्न

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का चौथा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी वर्ष के लिए लायन धर्म प्रकाश को अध्यक्ष, लायन राहुल कुमार को सचिव तथा लायन मशरुर आलम सिद्दीकी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

जानकारी के अनुसार लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में लायन राजेश कुमार गुप्ता इंस्टॉलेशन चेयरपर्सन, पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा इंस्टॉलेटिंग ऑफिसर, प्रथम उप जिलापाल लायन सीमा बाजपेई इंडक्शन ऑफिसर तथा द्वितीय उप जिलापाल लायन संजय कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश तथा कार्यक्रम का संचालन लायन विकास गुप्ता व् लायन अमरनाथ मंडल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश को पूरी तरह धरातल में उतारने का काम हमारा क्लब कर रहा है। चाहे वृक्षारोपण का काम हो या रहिवासियों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाने की बात हो या मानव सेवा का कोई भी काम हो। हमारा क्लब हमेशा आगे रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में हमारा क्लब वृक्षारोपण, हेल्थ चेकअप कैंप, स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों पर काम करेगा। समारोह में पिछले वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद ने प्रस्तुत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट हमारे जिला का सबसे क्रियाशील क्लब है, जो लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्यों को धरातल पर लाता है। यह क्लब मानव सेवा एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा से अग्रणी रहा है।

समारोह में रितेश कुमार गुप्ता, सोमेश कुमार साह, लक्ष्मी कांत साव तथा शत्रुघ्न सिंह ने क्लब की सदस्यता लिया। इन्हें इंडक्शन ऑफिसर लायन सीमा बाजपेई ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जो मानव सेवा का कार्य करती है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लायन सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में क्लब के कई पदाधिकारी, शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।

समारोह में क्लब के लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन अरुण कुमार साहू, लायन सुनील कुमार, लायन उदय भदानी, लायन डॉ ज्ञान प्रकाश, लायन डॉ सुमन कुमार, लायन डॉ अरविंद कुमार, लायन विकास गुप्ता, लायन अमरनाथ मंडल, लायन सुदीप गुप्ता, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, लायन राहुल बर्मन, लायन सौरभ महासेठ, लायन राहुल प्रसाद, लायन गौतम सागर, लायन ब्रजेश सेनापति तथा इनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *