मुश्ताक खान/ धनबाद (झारखंड)। बीसीसीएल कॉलोनी में रहने वाली तीन माताओं के आंसू चार दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वजह उनके जिगर के टुकड़े 3 अक्टूबर से लापता हैं। इसकी लिखित शिकायत संयुक्त रूप से तीनों के परिजनों ने सराय ढेला पुलिस स्टेशन में दी है। लापता छात्र आपस में दोस्त हैं, इनमें राहुल कुमार मंडल, सोनू अंसारी और अनिकेत कुमार चौधरी है। छात्रों की बेबस माताओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे इन बच्चों को ढूंढने में सहयोग करें।
गौरतलब है कि इस संबंध में धनबाद से राहुल कुमार मंडल के जीजा रंजीत कुमार ने मोबाईल क्रमांक 6200724033 से संपर्क कर जो जानकारी दी वो इस प्रकार है। रंजीत ने बताया की 3 अक्टूबर से जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल के समीप बीसीसीएल कॉलोनी में रहने वाले राहूल कुमार मंडल पिता कामेश्वर मंडल (14), सोनू अंसारी पिता लतीफ मियां (14) और अनिकेत कुमार चौधरी पिता आनंद कुमार चौबे (15) लापता हैं। इनकी तलाश पारिवारिक स्तर पर किया जा रहा है।
इसके अलावा सराय ढेला पुलिस को संयुक्त लिखित पत्र भी दिया गया है। उक्त पत्र में कहा गया है कि लापता तीनों छात्र ब्राइट पब्लिक स्कूल, जे़सी मल्लिक के लिए 3 अक्टूबर को करीब 11 बजे सुबह निकले थे। इसके बाद तीनों में से कोई भी समाचार लिखे जाने तक वापस नहीं लौटा है। सराय ढेला पुलिस स्टेशन की हद में स्थित जगजीवन नगर के रहने वाले तीनों छात्रों की तलाश अपने सगे सबंधियों के अलावा संभावित स्थान पर किया जा चुका है।
लेकिन कोइ सुराग नहीं मिलने के कारण 5 अक्टूबर को सराय ढेला पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया गया है। इन तीनों के नहीं आने से परिवार सहित सगे सबंधी और मिलने जुलने वाले बेहद दुखी हैं। वहीं लगभग तीनों की माताओं का रो-रो कर बुरा हाल हैं। छात्रों के परिजनों ने झारखंड सहित देश की जनता से अपील किया है कि अगर किसी सज्जन को इनके बारे में पता चले या कहीं दिखाई दे तो कृप्या मोबाईल क्रमांक 7717749981 या 6200724033 पर संपर्क करें। लापता छात्रों की जानकारी देने वालों को उचित मुआवजा बतौर इनाम दिया जाएगा।
499 total views, 2 views today