आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटरों की मांग पूरा करे सरकार-माले नेता सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आशा कार्यकर्त्ता एवं फैसिलिटेटरों का बीते 12 जुलाई से शुरू राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल 4थे दिन समस्तीपुर जिला के हद में 15 जुलाई को भी जारी रहा। इसके तहत रेफरल अस्पताल ताजपुर में भी आशाकर्मी हड़ताल पर रही। इस दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर आशाकर्मियों ने धरना दिया। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने धरना में शामिल होकर आशा आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार यहां भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. चांद, हरेंद्र सिंह, ऐपवा के कुमारी रंजू ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आशा संघ की देवकी जयसवाल की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई।
सभा को तारा देवी, शोभा देवी, संगीता देवी, सुधा देवी, लालपरी देवी, सीमा कुमारी, मुन्नी देवी, सरिता कुमारी, अर्चना वर्मा समेत बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्त्ता एवं फैसिलिटेटरों ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं, मासिक मानदेय समेत आशा को राज्य कर्मी का दर्जा मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटरों की सभी मांग जायज है। इसे अविलंब सरकार पूरा करे अन्यथा भाकपा माले एवं इसके जनसंगठन आशा आंदोलन के समर्थन में आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
113 total views, 2 views today