लेकिन प्रवेश अभी तक है शुरू
मुंबई। ग्यारहवीं के विभिन्न शाखाओं की परीक्षा जल्द ही महाविद्यालयों की तरफ से कराए जाने की चर्चा है। लेकिन अभी तक 11वीं कक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि अब भी शहर व उपनगरों के विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
महाविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11वीं की कक्षाएं ठीक तरीके से शुरू भी नहीं हो पाई हैं। जबकि नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। यहां सवाल यह उठता है कि जिन विद्यार्थियों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला है, अथवा जिन विद्यार्थियों का प्रवेश अभी होना बाकी है। ऐसे में प्रवेश से वंचित विद्यार्थी किस आधार पर परीक्षा देंगे जब उन्होंने पढ़ाई ही नहीं की है। विद्यार्थी कब प्रवेश लेंगे कब पढ़ाई करेंगे और कैसे परीक्षा देंगे, यह सवाल अब प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को सताने लगा है।
610 total views, 2 views today