एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते वर्ष 22 नवंबर को आयोजित इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के छात्राओं ने सफलता के नये आयाम स्थापित करने में सफल रही है। इसे लेकर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है।
डीएवी ढोरी विद्यालय कर्मी एससी शुक्ला के अनुसार विद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं ने विगत 22 नवंबर 2022 को आयोजित इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में सानिया प्रवीण ने जिला स्तर पर जहां गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं विद्यालय स्तर पर केशव कुमार पाल और भावना कुमारी को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त ओलंपियाड सीटीएफ फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसका मूल उद्देश्य वाणिज्य के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करना है। जिसमें डीएवी ढोरी की छात्रा सानिया ने पूरे बोकारो जिले में टॉप किया है। उसे फाउंडेशन द्वारा गोल्ड मेडल ट्रॉफी और प्रशस्ति दिया गया है ।
विद्यालय कर्मी शुक्ला के अनुसार इसके लिए स्कूल के वाणिज्य शिक्षक मुकेश कुमार, सुशांत पांडेय, बृजेश कुमार, टी पी झा ने अपने उचित मार्गदर्शन व विशेष टिप्स देकर 70 बच्चों का ज्ञानवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने 14 जुलाई को विद्यालय परिसर में विजेता प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही विषय शैक्षिक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में बच्चों की यह उपलब्धि उन्हें सही लक्ष्य की ओर पहुंचने में मददगार साबित होगा। ऐसा उन्हें विश्वास है। सभी शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों के प्रति उन्होंने साधुवाद दिया तथा सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
229 total views, 2 views today