एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आम जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता हेतु 14 जुलाई को वैद्यमारा आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र में शहरी सहिया द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत खासकर युवाओं में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता को लेकर बोकारो जिला के हद में वैद्यमारा आंगनवाड़ी में शहरी सहिया के द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में तंबाकू के दुष्प्रभाव की लत से अपने आप को आजाद करने के लिए तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र एवं टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर गांव के अंदर रैली निकाला गया, ताकि आम जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता लाया जा सके। रैली के पश्चात बोकारो जिला के शहरी सहिया एवं कोऑर्डिनेटर सैफुल्लाह अंसारी द्वारा सभी महिलाओं को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया कि जिनका परिवार कंप्लीट हो चुका है। वह अपने पति को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला परामर्शी मोहम्मद असलम, शहरी सहीया कोऑर्डिनेटर सैफुल्लाह अंसारी, पीएसआई मजरू रहमान व शहरी सहिया के साथ साथ गांव की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
160 total views, 3 views today