डीएवी ढोरी के 30 छात्रों को प्रधानमंत्री ने भेजा प्रशस्ति पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते मार्च माह में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल बोकारो जिला के हद में फुसरो डुमरी मुख्य पथ के मकोली में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के 30 छात्रों को प्रसस्ती पत्र भेजा गया है। छात्रों को पीएम द्वारा भेजे गये प्रसस्ती पत्र से विद्यालय में हर्ष व्याप्त है।

ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न पूछने पर डीएवी ढोरी के 30 छात्रों को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र निर्गत किया गया हैं। सनद रहे कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों का हौसला बुलंद करते हुए उनके कोरे मन में उभरने वाले सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया। इसी कड़ी में जिन छात्रों द्वारा सवाल किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उन बच्चों या उनके अभिभावकों को सम्मान पूर्वक उक्त प्रसस्ती पत्र सौपने का निर्णय लिया गया है।

विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने 13 जुलाई को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में अपने उद्बोधन में उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उभरती प्रतिभाओं को मुखरित होने का यह एक सुंदर प्लेटफार्म है। एक मौका है। एक अवसर है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता अवश्य निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर विद्यालय परिवार इन तमाम बच्चों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कुमार ने योग दिवस पर आयोजित अंतर सदनीय क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए यह बताया कि शैक्षिक और सहगामी क्रियाओं का योगदान बच्चों के चहुंमुखी विकास में आवश्यक माने जाते हैं।

उन्होंने बच्चों के अंदर प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के निमित्त निरंतर क्विज की तैयारी करते रहने का भी संदेश दिया। उक्त जानकारी डीएवी ढोरी के एससी शुक्ला ने दी।

 226 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *