एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के बोदा में बीते 11 जुलाई को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घघाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, मुखिया ललीता देवी, पंसस सुशीला टोपनो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उद्घघाटन मैच हिरही और स्मॉल ब्लास्टर के बीच खेला गया, जिसमें स्मॉल ब्लास्टर विजयी रहा। खेल में जिस टीम ने भाग लिया उनमें, नदी झरना पिपराही, जीटीएफसी लोहरदगा, हिरही बी टीम, जूनियर 11 एसटी वॉयस पतरा टोली, हिरही बी टीम, केटी क्लब इटकी, भटखिजरी, जोरी, लुकुईया, आया तूफान गोली, एफसी रामपुर, केजीएन आजाद बस्ती बाँध टोली, सुलगाई, ब्लाक पेंथर होंदगा, एसटी ब्रोदर्स चामा ने शामिल है। दूसरे दिन 12 जुलाई को भी कई टीमों के बीच मैच खेला गया। टुर्नामेंट का फाईनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।
उद्धघाटन मैच में उपस्थित रहिवासियों को सम्बोधित करते हुए जेएमएम के जुझारू नेता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि इस खेल को खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। हार से किसी भी टीम को निराश नहीं होना चाहिए। हारने वाले की ही जीत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है। साथ ही ईलाके में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है। गांव में खेल का माहौल बनता है। उन्होंने इस तरह का टुर्नामेंट हर वर्ष करने के लिए आयोजक टीम को साधुवाद दिया।
टूर्नामेंट आयोजन में कमेंटेटर की भुमिका मुस्लिम अंसारी जबकि रेफरी की जिम्मेदारी जसीम अंसारी निभा रहे हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शौरभ श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, मो. सेराज अंसारी, महबूब अंसारी, मो. आलम, सुदामा कुमार उपस्थित थे।
टुर्नामेंट में आयोजक टीम के अध्यक्ष सज्जाद अंसारी, टीम सदस्य तनवीर रजा, गुलाब रब्बानी, मो. नौशाद, मो. हसनैन, मो. इरशाद, मो. गुफरान, मो. फैजान, मो. अबुल, मो. कलीम अंसारी, मो. महफूज, मो. शाहिद, मो. फिरोज, मो. तबरेज, मो. सोनू, मो. इम्तियाज समेत कई गणमान्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
101 total views, 2 views today