ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 26 जुलाई को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन से बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र लेकर 111 सदस्यों द्वारा पद यात्रा को लेकर 12 जुलाई को अधिवक्ता संघ भवन में बैठक आयोजित किया गया।
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 26 जुलाई को तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन से बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र लेकर 111 सदस्यों द्वारा पद यात्रा कर झारखंड की राजधानी रांची प्रस्थान करेंगे। तेनुघाट से रांची विधानसभा 111 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथो में बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया है।
इस पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने बैठक में बताया कि रांची पैदल पहुंचने में पांच दिनों का समय मान कर चल रहे है। प्रजापति ने कहा कि यह पद यात्रा नही कष्ट यात्रा है। गर्मी का मौसम है। हम सभी के कष्ट को मुख्यमंत्री अवश्य समझेंगे और मांगो पर विचार करेंगे।
जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में बेरमो को जिला बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में भेजा गया है। इस बार सदन में जिला का दर्जा नही मिला तो सड़क पर उतरेंगे और लड़ के लेंगे जिला का दर्जा।
इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ता संघ भवन में समिति के संयोजक संतोष नायक, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो तथा समिति के अन्य अधिकारियों एवं सदस्यों ने आगे की रूप रेखा की तैयारी को लेकर बैठक सह प्रेस वार्ता की।
इस बैठक में भाजपा बोकारो जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव, कसमार प्रमुख नियोति डे, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य बेरमो आफताब आलम, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, नारायण प्रजापति, वरिय अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, रिजवान अंसारी सहित कई अधिवक्ता गण मौजूद थे।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग पुरानी है। जगह जगह आंदोलन एवं विधानसभा में भी कई बार जोरदार तरीके से पूर्व विधायक माधव लाल सिंह, योगेंद्र प्रसाद महतो, बबिता देवी एवं वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी उठाई है।
179 total views, 1 views today